EN اردو
लुत्फ़ वो इश्क़ में पाए हैं कि जी जानता है | शाही शायरी
lutf wo ishq mein pae hain ki ji jaanta hai

ग़ज़ल

लुत्फ़ वो इश्क़ में पाए हैं कि जी जानता है

दाग़ देहलवी

;

लुत्फ़ वो इश्क़ में पाए हैं कि जी जानता है
रंज भी ऐसे उठाए हैं कि जी जानता है

जो ज़माने के सितम हैं वो ज़माना जाने
तू ने दिल इतने सताए हैं कि जी जानता है

तुम नहीं जानते अब तक ये तुम्हारे अंदाज़
वो मिरे दिल में समाए हैं कि जी जानता है

इन्हीं क़दमों ने तुम्हारे इन्हीं क़दमों की क़सम
ख़ाक में इतने मिलाए हैं कि जी जानता है

दोस्ती में तिरी दर-पर्दा हमारे दुश्मन
इस क़दर अपने पराए हैं कि जी जानता है