EN اردو
लुत्फ़ ही लुत्फ़ है जो कुछ है इनायत के सिवा | शाही शायरी
lutf hi lutf hai jo kuchh hai inayat ke siwa

ग़ज़ल

लुत्फ़ ही लुत्फ़ है जो कुछ है इनायत के सिवा

अर्श मलसियानी

;

लुत्फ़ ही लुत्फ़ है जो कुछ है इनायत के सिवा
है मोहब्बत से सिवा जो है मोहब्बत के सिवा

दोस्तों के करम-ए-ख़ास से बचने के लिए
कोई गोशा न मिला गोशा-ए-उज़्लत के सिवा

मुझ से शिकवा भी जो करते हैं तो ये कहते हैं
कुछ भी आता ही नहीं तुझ को शिकायत के सिवा

आप के ख़त को मैं किस बात का ग़म्माज़ कहूँ
इस में सब कुछ है बस इक हर्फ़-ए-मोहब्बत के सिवा

जिस क़दर चाहो गुनाहों पे हँसो ख़ूब हँसो
ये इलाज और भी है अश्क-ए-निदामत के सिवा

वो जो कहते हैं कि है फ़हम ओ फ़िरासत हम से
ऐसे लोगों में सभी कुछ है फ़िरासत के सिवा

इस नई बात को भी 'अर्श' कभी सोचा है
आज कल शेर में जिद्दत है तो जिद्दत के सिवा