EN اردو
ले उड़ा रंग फ़लक जल्वा-ए-रा'नाई का | शाही शायरी
le uDa rang falak jalwa-e-ranai ka

ग़ज़ल

ले उड़ा रंग फ़लक जल्वा-ए-रा'नाई का

चंद्रभान कैफ़ी देहल्वी

;

ले उड़ा रंग फ़लक जल्वा-ए-रा'नाई का
अक्स है क़ौस-ए-क़ुज़ह में तिरी अंगड़ाई का

इस क़दर नाज़ है क्यूँ आप को यकताई पर
दूसरा नाम है ये भी मिरी तन्हाई का

अजब अंदाज़ से कुछ मोहर-ए-ख़मोशी टूटी
वस्फ़ पैदा हुआ तस्वीर में गोयाई का

खुल रहा है तिरी रहमत की बदौलत वर्ना
कौन था देखने वाला गुल-ए-सहराई का

हो गई मेरे गुनाहों की सियाही मक़्बूल
संग-ए-असवद पे चढ़ा रंग जबीं-साई का

सूरत-ए-यास से आईना-ए-हैरत हो कर
देखते रह गए चेहरा वो तमन्नाई का

बे-ख़ुदी देख के मेरी सर-ए-महफ़िल पूछा
नाम मशहूर है 'कैफ़ी' इसी सहबाई का