EN اردو
लैल-ए-शब-ताब चटानों में नहीं | शाही शायरी
lail-e-shab-tab chaTanon mein nahin

ग़ज़ल

लैल-ए-शब-ताब चटानों में नहीं

हामिदी काश्मीरी

;

लैल-ए-शब-ताब चटानों में नहीं
कोई मफ़्हूम फ़सानों में नहीं

फिर न शब-ख़ून का वक़्त आएगा
रौशनी उन के ठिकानों में नहीं

है तमाशाइयों का जम्म-ए-ग़फ़ीर
अक्स भी आईना-ख़ानों में नहीं

अपने ही साए की फुन्कार न हो
कोई शह-मार ख़ज़ानों में नहीं

कू-ब-कू देते हैं आवाज़ किसे
साया भी ख़ाली मकानों में नहीं

आ गई साअत-ए-ख़ुश-गुफ़तारी
अब कोई तीर कमानों में नहीं