लहू जला के उजाले लुटा रहा है चराग़
कि ज़िंदगी का सलीक़ा सिखा रहा है चराग़
वुफ़ूर-ए-शौक़ में लैला-ए-शब के चेहरे से
नक़ाब-ए-ज़ुल्फ़-ए-परेशाँ उठा रहा है चराग़
हमारे साथ पुराने शरीक-ए-ग़म की तरह
अज़ाब-ए-हिज्र के सदमे उठा रहा है चराग़
ये रौशनी का पयम्बर है इस की बात सुनो
सदाक़तों के सहीफ़े सुना रहा है चराग़
शब-ए-सियाह का आसेब टालने के लिए
तमाम उम्र शरीक-ए-दुआ रहा है चराग़
हवा-ए-दहर चली है बड़ी रऊनत से
दयार इश्क़ में कोई जला रहा है चराग़
वो हाथ भी यद-ए-बैज़ा से कम नहीं 'आजिज़'
जो ख़ाक-ए-अर्ज़-ए-वतन से बना रहा है चराग़
ग़ज़ल
लहू जला के उजाले लुटा रहा है चराग़
मुश्ताक़ आजिज़