EN اردو
लगती हैं गाली बिल्डिंगें | शाही शायरी
lagti hain gali buildingen

ग़ज़ल

लगती हैं गाली बिल्डिंगें

अहमद रज़ी बछरायूनी

;

लगती हैं गाली बिल्डिंगें
सारी ख़याली बिल्डिंगें

तुम भी न ठहरोगे यहाँ
कहती हैं ख़ाली बिल्डिंगें

मेरा पता आसेब-ए-जाँ
जिन भूत वाली बिल्डिंगें

सड़कों पे सो जाता हूँ मैं
मनहूस काली बिल्डिंगें

चलती हवा के सामने
ठहरें मिसाली बिल्डिंगें