EN اردو
लफ़्ज़ों के बुत टूट चुके हैं | शाही शायरी
lafzon ke but TuT chuke hain

ग़ज़ल

लफ़्ज़ों के बुत टूट चुके हैं

अहमद सोज़

;

लफ़्ज़ों के बुत टूट चुके हैं
कोरा काग़ज़ पड़ा हुआ है

गिध ने कब ज़िंदों को नोचा
शेर ने कब मुर्दों को छुआ है

अपनी अपनी बीन सँभालो
सुना है शहर में नाग आया है

गूँगे बोल रहे हैं पत्थर
सन्नाटा रेज़ा रेज़ा है

घर का कुआँ भी बे-मसरफ़ सा
सागर में तेज़ाब भरा है

सौंप गई है ख़ुद को मुझे वो
हरा भरा दिन आवारा है

नद्दी में जी भर के नहाएँ
कुआँ बदन से भर जाता है