EN اردو
लफ़्ज़ की बुहतात इतनी नक़्द ओ फ़न में आ गई | शाही शायरी
lafz ki buhtat itni naqd o fan mein aa gai

ग़ज़ल

लफ़्ज़ की बुहतात इतनी नक़्द ओ फ़न में आ गई

काविश बद्री

;

लफ़्ज़ की बुहतात इतनी नक़्द ओ फ़न में आ गई
मस्ख़ हो कर सूरत-ए-मअ'नी सुख़न में आ गई

निस्फ़ आँखें खोल कर ही उस ने देखा था मुझे
चलने फिरने की सकत मफ़्लूज तन में आ गई

अब न वो अहबाब ज़िंदा हैं न रस्म-उल-ख़त वहाँ
रूठ कर उर्दू तो देहली से दकन में आ गई

उस के चेहरे का मुझे मर्दाना-पन अच्छा लगा
चाशनी नमकीन सी सारे बदन में आ गई

क्यूँ सपेरा-पन तिरे नैनों में पैदा हो गया
इस क़दर शोख़ी किधर से बाँकपन में आ गई

एक बोसा होंट पर फैला तबस्सुम बन गया
जो हरारत थी मिरी उस के बदन में आ गई

एक वहशी सिंफ़ से हम ने शराफ़त सीख ली
पंज-तन की लौ ग़ज़ल की अंजुमन में आ गई

ख़ुल्द की तस्वीर 'काविश' हू-ब-हू कश्मीर थी
लाश उस की पैरहन से ख़ुद कफ़न में आ गई