EN اردو
लब तक जो न आया था वही हर्फ़-ए-रसा था | शाही शायरी
lab tak jo na aaya tha wahi harf-e-rasa tha

ग़ज़ल

लब तक जो न आया था वही हर्फ़-ए-रसा था

शाहिद इश्क़ी

;

लब तक जो न आया था वही हर्फ़-ए-रसा था
जिस को न मैं समझा था वही मेरा ख़ुदा था

मैं दस्त-ए-सबा बन के उसे छेड़ रहा था
वो गुंचा-ए-नौ-रस था अभी तक न खिला था

पत्थर की तरह फूल मिरे सर पे लगा था
इस वक़्त सभी रोए थे मैं सिर्फ़ हँसा था

उतरा था रग-ओ-पै में मिरे ज़हर के मानिंद
वो दर्द की सूरत मिरे पहलू से उठा था

महरूम रखा था मुझे मेरी ही अना ने
जो उठ न सका था वो मिरा दस्त-ए-दुआ था

हर-चंद की निस्बत तो मुझे गुल से रही थी
मैं बू की तरह पैरहन-ए-गुल से जुदा था

महरूमी का एहसास रहा उस से न मिल कर
मिलने पे ये एहसास मगर और सिवा था

जैसे कोई कुछ रख के कहीं भूल गया हो
इस तरह अज़ल से वो मुझे ढूँड रहा था