EN اردو
लब-ए-गुदाज़ पे अल्फ़ाज़-ए-सख़्त रहते हैं | शाही शायरी
lab-e-gudaz pe alfaz-e-saKHt rahte hain

ग़ज़ल

लब-ए-गुदाज़ पे अल्फ़ाज़-ए-सख़्त रहते हैं

इक़बाल कैफ़ी

;

लब-ए-गुदाज़ पे अल्फ़ाज़-ए-सख़्त रहते हैं
ज़बान-ए-ग़ैर के लहजे करख़्त रहते हैं

कहीं कहीं तो ग़ुलामों से भी रहे बद-तर
वो जिन के पाँव की ठोकर में तख़्त रहते हैं

रुतें बदलती हैं वक़्त एक सा नहीं रहता
तमाम उम्र न बेदार बख़्त रहते हैं

ख़िज़ाँ का दौर भी आता है एक दिन 'कैफ़ी'
सदा-बहार कहाँ तक दरख़्त रहते हैं