लाख पर्दों में गो निहाँ हम थे
फिर भी हर चीज़ से अयाँ हम थे
एक आलम के तर्जुमाँ हम थे
उन के आगे ही बे-ज़बाँ हम थे
हम ही हम थे वहाँ जहाँ हम थे
आप आए तो फिर कहाँ हम थे
हर रग-ओ-पै में बर्क़ रक़्साँ थी
हाए वो वक़्त जब जवाँ हम थे
आज तो ख़ैर से हैं अर्श-मक़ाम
कल ज़मीं पर भी आसमाँ हम थे
ग़म के मारों को नाज़ था हम पर
जज़्बा-ए-ग़म के तर्जुमाँ हम थे
हर क़दम पे थी सामने मंज़िल
सू-ए-मंज़िल रवाँ-दवाँ हम थे
ज़िंदगी भर जो लब पे आ न सकी
दर्द-ओ-ग़म की वो दास्ताँ हम थे
दोस्तों का तो ज़िक्र क्या 'आतिश'
दुश्मनों पर भी मेहरबाँ हम थे
ग़ज़ल
लाख पर्दों में गो निहाँ हम थे
अातिश बहावलपुरी