EN اردو
लाएगा रंग ज़ब्त-ए-फ़ुग़ाँ देखते रहो | शाही शायरी
laega rang zabt-e-fughan dekhte raho

ग़ज़ल

लाएगा रंग ज़ब्त-ए-फ़ुग़ाँ देखते रहो

होश तिर्मिज़ी

;

लाएगा रंग ज़ब्त-ए-फ़ुग़ाँ देखते रहो
फूटेगी हर कली में ज़बाँ देखते रहो

बरपा सर-ए-हयात है इक हश्र-ए-दार-ओ-गीर
देता है कौन किस को अमाँ देखते रहो

दम-भर को आस्तान-ए-तमन्ना पे है हुजूम
जाए बिछड़ के कौन कहाँ देखते रहो

मिलने को है खमोशी-ए-अहल-ए-जुनूँ की दाद
उठने को है ज़मीं से धुआँ देखते रहो

महफ़िल में उन की शम्अ जली है कि जान-ओ-दिल
खुलता है कब ये राज़-ए-निहाँ देखते रहो

है बर्ग-ए-गुल को बारिश-ए-मिक़राज़ के पयाम
तर्ज़-ए-तपाक-ए-अहल-ए-जहां देखते रहो

आई निगार-ए-ग़म की सदा 'होश' हम चले
तुम इम्तियाज़-ए-सूद-ओ-ज़ियाँ देखते रहो