क्यूँ देखिए न हुस्न-ए-ख़ुदा-दाद की तरफ़
लाज़िम नज़र है गुलशन-ए-ईजाद की तरफ़
पाए जो तेरे गोशा-ए-दस्तार की हवा
कुमरी उड़ी न तुर्रा-ए-शमशाद की तरफ़
बे-अस्ल ऐ फ़लक नज़र आता है तू मुझे
करता हूँ ग़ौर जब तिरी बुनियाद की तरफ़
गुलशन में कौन बुलबुल-ए-नालाँ को दे पनाह
गुलचीं ओ बाग़बाँ भी हैं सय्याद की तरफ़
मज़लूम हूँ मगर नहीं मिलता कोई गवाह
हैं अहल-ए-हश्र इस सितम-ईजाद की तरफ़
नादाँ कहीं पनाह नहीं मौत से तुझे
क्या देखता है क़िला-ए-फ़ौलाद की तरफ़
हम-जिंस को ज़रूर है हम-जिंस का ख़याल
रग़बत न हो बशर को परी-ज़ाद की तरफ़
मज़मूँ कमर का हाथ न आया जो दहर में
जाना पड़ा मुझे अदम-आबाद की तरफ़
तकलीफ़ जू-ए-शीर की दे कर जो थी ख़जिल
शीरीं न देख सकती थी फ़रहाद की तरफ़
दीवानगी का ज़ोर तमाशा है ऐ परी
फ़स्साद की निगाह है हद्दाद की तरफ़
गर्दन झुकाए शौक़-ए-शहादत में हूँ रवाँ
दिल ले चला है कूचा-ए-जल्लाद की तरफ़
उमीद-वार चश्म-ए-इनायत का है ग़रीब
देखो तो इक नज़र दिल-ए-नाशाद की तरफ़
नासेह अगर सितम न सहें हम तो क्या करें
दिल दौड़ता है यार की बे-दाद की तरफ़
बुलबुल समझ रही है कि गुलहा-ए-ख़ंदा-रू
रखते हैं कान नाला-ओ-फ़रियाद की तरफ़
फ़ज़्ल-ए-ख़ुदा से अपनी तबीअत है बे-नियाज़
रू-ए-तलब कभी न हुआ दाद की तरफ़
वाइज़ से सुन के क़ामत-ए-तौबा की ख़ूबियाँ
दौड़ा ख़याल इक क़द-ए-आज़ाद की तरफ़
भूले हुए हैं सारे ज़माने की नेमतें
मैलान-ए-दिल जिन्हें है तेरी याद की तरफ़
या शाह-ए-जिन्न-ओ-इंस 'असर' पर भी इक नज़र
रखता है आँख आप की इमदाद की तरफ़

ग़ज़ल
क्यूँ देखिए न हुस्न-ए-ख़ुदा-दाद की तरफ़
इम्दाद इमाम असर