EN اردو
क्या क्या मज़े से रात की अहद-ए-शबाब में | शाही शायरी
kya kya maze se raat ki ahd-e-shabab mein

ग़ज़ल

क्या क्या मज़े से रात की अहद-ए-शबाब में

मीर तस्कीन देहलवी

;

क्या क्या मज़े से रात की अहद-ए-शबाब में
छोड़ूँ न उम्र-ए-रफ़्ता गर आ जाए ख़्वाब में

इक दिल के वास्ते ये फँसे वो अज़ाब में
रहते हैं अपनी ज़ुल्फ़ ही के पेच-ओ-ताब में

है शौक़-ए-वस्ल तुझ से लिपटता हूँ बार बार
वर्ना ये मस्तियाँ तो नहीं थीं शराब में

इतनी न कीजे जाने की जल्दी शब-ए-विसाल
देखे हैं मैं ने काम बिगड़ते शिताब में

हो जाए चाक सीना कि दिल घुट के मर चला
ऐ चारा-जू किसी को फँसा मत अज़ाब में

कर बहर ओ बर की हस्ती-ए-मौहूम पर नज़र
थोड़ी सी ख़ाक डाल दी चश्म-ए-पुर-आब में

तब क़त्ल-गह में क़त्ल-ए-उदू को चले हैं वो
मेरा लहू मिला के पिया जब शराब में

किन मेहनतों से वस्ल पे राज़ी हुए हैं वो
सौ नामा-बर हुए जो सवाल ओ जवाब में

अख़्तर-शुमारियों में निकलता है दम कहीं
'तस्कीं' तुम्हीं को दख़्ल नहीं है हिसाब में