EN اردو
क्या बात थी कि जो भी सुना अन-सुना हुआ | शाही शायरी
kya baat thi ki jo bhi suna an-suna hua

ग़ज़ल

क्या बात थी कि जो भी सुना अन-सुना हुआ

राज नारायण राज़

;

क्या बात थी कि जो भी सुना अन-सुना हुआ
दिल के नगर में शोर था कैसा मचा हुआ

तुम छुप गए थे जिस्म की दीवार से परे
इक शख़्स फिर रहा था तुम्हें ढूँडता हुआ

इक साया कल मिला था तिरे घर के आस-पास
हैरान खोया खोया सा कुछ सोचता हुआ

शायद हवा-ए-ताज़ा कभी आए इस तरफ़
रक्खा है मैं ने घर का दरीचा खुला हुआ

भटका हुआ ख़याल हूँ वादी में ज़ेहन की
अल्फ़ाज़ के नगर का पता पूछता हुआ

चाहा था मैं ने जब भी हदों को फलाँगना
देखा था आगे आगे उफ़ुक़ दौड़ता हुआ

छिटकी हुई थी चाँदनी यादों की शब को 'राज़'
आँगन मिरे ख़याल का था चौंकता हुआ