कूज़ा-गर देख अगर चाक पे आना है मुझे
फिर तिरे हाथ से हर चाक सिलाना है मुझे
बाँध रक्खे हैं मिरे पाँव में घुँगरू किस ने
अपनी सुर-ताल पे अब किस ने नचाना है मुझे
रात-भर देखता आया हूँ चराग़ों का धुआँ
सुब्ह-ए-आशूर से अब आँख मिलाना है मुझे
हाथ उट्ठे न कोई अब के दुआ की ख़ातिर
एक दीवार पस-ए-दार बनाना है मुझे
सर बचे या न बचे तेरे ज़ियाँ-ख़ाने में
अपनी दस्तार बहर-तौर बचाना है मुझे
छोड़ आया हूँ दर-ए-दिल पे मैं आँखें अपनी
अब ज़रा जाए जो कहता था कि जाना है मुझे
ग़ज़ल
कूज़ा-गर देख अगर चाक पे आना है मुझे
ज़ुल्फ़िकार नक़वी