कुछ न किया अरबाब-ए-जुनूँ ने फिर भी इतना काम किया
दार-ब-दार उफ़्ताद से खेले ज़ुल्फ़-ब-ज़ुल्फ़ आराम किया
सावन शोले भड़के गुलशन गुलशन आग लगी
कैसा सूरज उभरा जिस ने सुब्ह को आतिश-नाम किया
तन्हाई भी सन्नाटे भी दिल को डसते जाते हैं
रहगीरो किस देस में आ कर हम ने आज क़याम किया
क़र्या-ए-गुल से दश्त-ए-बला तक अहल-ए-हवस की यूरिश थी
कुछ तो समझ कर दीवानों ने तर्क-ए-जादा-ए-आम किया
रात के हाथों कब तक रहता शहर-ए-निगाराँ तीरा-ओ-तार
अपने लहू से हम ने चराग़ाँ आख़िर गाम-ब-गाम किया
ऐश भी गुज़रे रंज भी गुज़रे दिल की हालत एक रही
कब जश्न-ए-आग़ाज़ मनाया कब ख़ौफ़-ए-अंजाम किया
'मीर' के ज्ञानी लाखों देखे 'मीर' सी किस में बात 'उरूज'
मेरी बीती आप ने कह लें ख़ुद को अबस बदनाम किया
ग़ज़ल
कुछ न किया अरबाब-ए-जुनूँ ने फिर भी इतना काम किया
अब्दुर रऊफ़ उरूज