कुछ आँसू रो लेने के बाद नज़र-ए-ख़्वाब हो गया
मैं तुम को याद करते करते गहरी नींद सो गया
रगें लकीरें हो गईं मसाम नुक़्ते बन गए
बदन तुम्हारी याद में हुरूफ़-ए-नज़्म हो गया
मैं भूल आया खोल कर किताब-ए-उम्र पढ़ते वक़्त
सहाब-ए-ग़म जो गुज़रा कल वरक़ वरक़ भिगो गया
अब उस के रतजगों ने भी पहन लिया गिलाफ़-ए-नींद
जो चिल्ला-कश था ग़ार में हुजूम में वो खो गया
मैं महव-ए-शेर-गोई था मुझे ख़बर न हो सकी
कि मेरे इर्द गिर्द भी ज़माना सारा सो गया
ग़ज़ल
कुछ आँसू रो लेने के बाद नज़र-ए-ख़्वाब हो गया
क़ासिम याक़ूब