EN اردو
कोई पत्थर ही किसी सम्त से आया होता | शाही शायरी
koi patthar hi kisi samt se aaya hota

ग़ज़ल

कोई पत्थर ही किसी सम्त से आया होता

राज नारायण राज़

;

कोई पत्थर ही किसी सम्त से आया होता
पेड़ फलदार मैं इक राहगुज़र का होता

अपनी आवाज़ के जादू पे भरोसा करते
मोर जो नक़्श था दीवार पे नाचा होता

एक ही पल को ठहरना था मुंडेरों पे तिरी
शाम की धूप हूँ मैं काश ये जाना होता

एक ही नक़्श से सौ अक्स नुमायाँ होते
कुछ सलीक़े ही से अल्फ़ाज़ को बरता होता

लज़्ज़तें क़ुर्ब की ऐ 'राज़' हमेशा रहतीं
शाख़-ए-संदल से कोई साँप ही लिपटा होता