कोई नश्शा न कोई ख़्वाब ख़रीद
तीरा-बख़्ती है माहताब ख़रीद
है मुज़य्यन दुकान-ए-ला-अद्री
सौ सवालों का इक जवाब ख़रीद
कीसा-ए-तम्मा में छुपा दीनार
फिर बिला ख़ौफ़ एहतिसाब ख़रीद
बड़ी मब्सूत है किताब-ए-ख़ल्क़
कोई अच्छा सा इंतिख़ाब ख़रीद
तुझ में है बहर-ए-बे-कराँ का वजूद
तुझ से किस ने कहा हबाब ख़रीद
तोता-चश्मी के ऐब से है पाक
शक्ल बद ही सही ग़ुराब ख़रीद
तब कहीं जा के होगा तू 'ग़ालिब'
असदुल्लाह का ख़िताब ख़रीद
मदह-ख़्वाँ होगा हर वरक़ 'राही'
सिर्फ़ इक लफ़्ज़-ए-इंतिसाब ख़रीद
ग़ज़ल
कोई नश्शा न कोई ख़्वाब ख़रीद
राही फ़िदाई