EN اردو
कोई मंसब कोई दस्तार नहीं चाहिए है | शाही शायरी
koi mansab koi dastar nahin chahiye hai

ग़ज़ल

कोई मंसब कोई दस्तार नहीं चाहिए है

अहमद कामरान

;

कोई मंसब कोई दस्तार नहीं चाहिए है
शाहज़ादी मुझे दरबार नहीं चाहिए है

आख़िरी अश्क से इस सोग की तकमील हुई
अब मुझे कोई अज़ा-दार नहीं चाहिए है

इस तकल्लुफ़ से ज़ियादा का तलबगार हूँ मैं
सिर्फ़ ये साया-ए-दीवार नहीं चाहिए है

अब मुक़ाबिल मिरे अपने हैं सौ ऐ रब्ब-ए-जलील
हौसला चाहिए तलवार नहीं चाहिए है

चाहिए है मुझे इंकार-ए-मोहब्बत मिरे दोस्त
लेकिन इस में तिरा इंकार नहीं चाहिए है

आख़िर आज़ा ने मिरे साथ बग़ावत कर दी
अब क़बीले को ये सरदार नहीं चाहिए है