EN اردو
कोई हद नहीं है कमाल की | शाही शायरी
koi had nahin hai kamal ki

ग़ज़ल

कोई हद नहीं है कमाल की

मुनीर नियाज़ी

;

कोई हद नहीं है कमाल की
कोई हद नहीं है जमाल की

वही क़ुर्ब ओ दूर की मंज़िलें
वही शाम ख़्वाब-ओ-ख़याल की

न मुझे ही उस का पता कोई
न उसे ख़बर मिरे हाल की

ये जवाब मेरी सदा का है
कि सदा है उस के सवाल की

ये नमाज़-ए-अस्र का वक़्त है
ये घड़ी है दिन के ज़वाल की

वो क़यामतें जो गुज़र गईं
थीं अमानतें कई साल की

है 'मुनीर' तेरी निगाह में
कोई बात गहरे मलाल की