EN اردو
कोई बस्ती कोई क़र्या नहीं है | शाही शायरी
koi basti koi qarya nahin hai

ग़ज़ल

कोई बस्ती कोई क़र्या नहीं है

अब्दुल क़वी ज़िया

;

कोई बस्ती कोई क़र्या नहीं है
जहाँ मैं ने तुझे पाया नहीं है

जिधर देखो सुकूत-ए-बेकराँ है
सर-ए-मक़्तल तो सन्नाटा नहीं है

दिए बुझ जाएँ तो बुझती नहीं है
हवा को क्यूँ ये अंदाज़ा नहीं है

अजब बस्ती है जिस में आ बसे हैं
सभी झूटे कोई सच्चा नहीं है

'ज़िया' मैं ने जिसे समझा है बरसों
उसे देखा मगर देखा नहीं है