EN اردو
कितने शिकवे गिले हैं पहले ही | शाही शायरी
kitne shikwe gile hain pahle hi

ग़ज़ल

कितने शिकवे गिले हैं पहले ही

फ़ारिग़ बुख़ारी

;

कितने शिकवे गिले हैं पहले ही
राह में फ़ासले हैं पहले ही

कुछ तलाफ़ी निगार-ए-फ़स्ल-ए-ख़िज़ाँ
हम लुटे क़ाफ़िले हैं पहले ही

और ले जाएगा कहाँ गुल-गुचीं
सारे मक़्तल खुले हैं पहले ही

अब ज़बाँ काटने की रस्म न डाल
कि यहाँ लब सिले हैं पहले ही

और किस शै की है तलब 'फ़ारिग़'
दर्द के सिलसिले हैं पहले ही