EN اردو
कितने ही लोग दिल तलक आ कर गुज़र गए | शाही शायरी
kitne hi log dil talak aa kar guzar gae

ग़ज़ल

कितने ही लोग दिल तलक आ कर गुज़र गए

इक़बाल मतीन

;

कितने ही लोग दिल तलक आ कर गुज़र गए
हम अपनी लाश आप उठा कर गुज़र गए

वो यूरिश अलम थी कि तेरी गली से हम
तुझ को भी अपने जी से भुला कर गुज़र गए

अहल-ए-ख़िरद फ़सानों के उनवाँ बने रहे
अहल-ए-जुनूँ फ़साने सुना कर गुज़र गए

इस एहतियात-ए-दर्द की वहशत कि हम कभी
ख़ुद को तिरी नज़र से छुपा कर गुज़र गए

तू ही मिला न हम ही मिले अपने आप को
साए से दरमियान में आ कर गुज़र गए

अब तो बताओ हम को कहाँ जाओगे 'मतीन'
वो कौन थे जो आग लगा कर गुज़र गए