EN اردو
किताब-ए-इश्क़ के जो मो'तबर रिसाले हैं | शाही शायरी
kitab-e-ishq ke jo moatabar risale hain

ग़ज़ल

किताब-ए-इश्क़ के जो मो'तबर रिसाले हैं

अंजुम बाराबंकवी

;

किताब-ए-इश्क़ के जो मो'तबर रिसाले हैं
उन्हीं में हुस्न के कुछ मुस्तनद हवाले हैं

ब-ज़ो'म-ए-जब्र तसर्रुफ़ में जिन के दुनिया थी
वो आज रहम की तख़्ती गले में डाले हैं

न जाने कौन सी आफ़त का पेश-ख़ेमा है
ये बर्ग सब्ज़ हवाओं ने क्यूँ उछाले हैं

ख़बर उड़ाओ कि पेशानी-ए-सियासत पर
हम अपने फ़ाक़ों की तफ़्सील लिखने वाले हैं

पनाह मुझ को मिली ऐसे शहर में 'अंजुम'
जहाँ पे आज भी तहज़ीब के उजाले हैं