किसी क़िस्मत में एक घर निकला
किसी तक़दीर में सफ़र निकला
ज़ख़्म से कुछ ग़ज़ल के शेर उगे
शाख़ से फूट कर समर निकला
दोस्त बन कर वफ़ा न की जिस ने
हुआ दुश्मन तो मो'तबर निकला
नए आँसू थे आस्तीं के लिए
दामन-ए-दिल कभी का तर निकला
जब ये माना कि दिल में डर है बहुत
तब कहीं जा के दिल से डर निकला
ग़ज़ल
किसी क़िस्मत में एक घर निकला
सलमान अख़्तर