EN اردو
किसी की याद है और हसरतों का मातम है | शाही शायरी
kisi ki yaad hai aur hasraton ka matam hai

ग़ज़ल

किसी की याद है और हसरतों का मातम है

फख्र ज़मान

;

किसी की याद है और हसरतों का मातम है
बहुत दिनों से लगातार आँख पुर-नम है

हो ज़र्द ज़र्द न क्यूँ शम्अ' की ज़िया यारो
कि उस को अपने पिघलने का जाँ-गुसिल ग़म है

ग़म-ओ-अलम का भी एहसास अब नहीं होता
शऊर-ओ-फ़िक्र-ओ-नज़र का अजीब आलम है

लहू जलाओ कुछ उस में कि रौशनी तो बढ़े
चराग़-ए-बज़्म सर-ए-शाम ही से मद्धम है

बची है ख़म में जो वो 'फ़ख़्र' है मिरा हिस्सा
कि मेरे जाम ही में दूसरों से मय कम है