EN اردو
किसी ख़याल की हिद्दत से जलना चाहती हूँ | शाही शायरी
kisi KHayal ki hiddat se jalna chahti hun

ग़ज़ल

किसी ख़याल की हिद्दत से जलना चाहती हूँ

अज़रा नक़वी

;

किसी ख़याल की हिद्दत से जलना चाहती हूँ
मैं लफ़्ज़ लफ़्ज़ ग़ज़ल में पिघलना चाहती हूँ

अजीब मौसम-ए-दिल है अजीब मजबूरी
न ख़ुद से रूठूँ न तुम से बिछड़ना चाहती हूँ

पहन के ख़्वाब-ए-क़बा ढूँड लूँगी चाँद-नगर
सहज सहज किसी बादल पे चलना चाहती हूँ

हक़ीक़तें तो मिरे रोज़ ओ शब की साथी हैं
मैं रोज़ ओ शब की हक़ीक़त बदलना चाहती हूँ

कभी तो ख़ुद-निगरी की फ़सील से बाहर
ख़ुद अपने साथ सफ़र पर निकलना चाहती हूँ