EN اردو
किसी के इश्क़ का ये मुस्तक़िल आज़ार क्या कहना | शाही शायरी
kisi ke ishq ka ye mustaqil aazar kya kahna

ग़ज़ल

किसी के इश्क़ का ये मुस्तक़िल आज़ार क्या कहना

वासिफ़ देहलवी

;

किसी के इश्क़ का ये मुस्तक़िल आज़ार क्या कहना
मुबारक हो दिल-महज़ूँ तिरा ईसार क्या कहना

न करते इल्तिजा दीदार की मूसा तो क्या करते
चला आता है कब से वादा-ए-दीदार क्या कहना

वही करता हूँ जो कुछ लिख चुके मेरे मुक़द्दर में
मगर फिर भी हूँ अपने फ़ेल का मुख़्तार क्या कहना

क़दम उठते ही दिल पर इक क़यामत बीत जाती है
दम-ए-गुलगश्त उस की शोख़ी-ए-रफ़्तार क्या कहना

शब-ए-हिज्राँ पे मेरी रश्क आता है सितारों को
भरम तुझ से है मेरा दीदा-ए-बेदार क्या कहना

तिरे नग़मों से 'वासिफ़' अहल-ए-दिल मसरूर होते हैं
ब-ईं अफ़्सुर्दगी रंगीनी-ए-गुफ़्तार क्या कहना