EN اردو
किसी का दिल को रहा इंतिज़ार सारी रात | शाही शायरी
kisi ka dil ko raha intizar sari raat

ग़ज़ल

किसी का दिल को रहा इंतिज़ार सारी रात

इम्दाद इमाम असर

;

किसी का दिल को रहा इंतिज़ार सारी रात
फ़लक को देखा किए बार बार सारी रात

तड़प तड़प के तमन्ना में करवटें बदलीं
न पाया दिल ने हमारे क़रार सारी रात

इधर तो शम्अ थी गिर्यां उधर थे हम गिर्यां
इसी तरह पे रहे अश्क-बार सारी रात

ख़याल-ए-शम्-रुख़-ए-यार में जले ता-सुब्ह
लिया क़रार न परवाना-वार सारी रात

न पूछ सोज़-ए-जुदाई को हम से ऐ हमदम
जला किया ये दिल-ए-दाग़दार सारी रात

मिज़ा के इश्क़ से आई न नींद आँखों में
नज़र खटकती रही बन के ख़ार सारी रात

ख़याल-ए-ज़ुल्फ़-ए-सियह में बहा किए आँसू
बँधा रहा मिरे रोने का तार सारी रात

न पूछ हम से 'असर' रात किस तरह काटी
अजब तरह का रहा इंतिशार सारी रात