EN اردو
किसी का चेहरा किसी पर सजा नहीं देता | शाही शायरी
kisi ka chehra kisi par saja nahin deta

ग़ज़ल

किसी का चेहरा किसी पर सजा नहीं देता

अख्तर लख़नवी

;

किसी का चेहरा किसी पर सजा नहीं देता
कभी फ़रेब कोई आइना नहीं देता

हसद का रंग पसंदीदा रंग है सब का
यहाँ किसी को कोई अब दुआ नहीं देता

इक ए'तिमाद था बाक़ी सो उठ गया वो भी
कि भाई भाई के घर का पता नहीं देता

बुझाए जब से हमारे चराग़ लोगों ने
कोई दरख़्त हमें अब हवा नहीं देता

हमें ख़ुदा पे भरोसा है ना-ख़ुदा पे नहीं
ख़ुदा जो देता है वो ना-ख़ुदा नहीं देता