EN اردو
किसे बताते कि मंज़र निगाह में क्या था | शाही शायरी
kise batate ki manzar nigah mein kya tha

ग़ज़ल

किसे बताते कि मंज़र निगाह में क्या था

आशुफ़्ता चंगेज़ी

;

किसे बताते कि मंज़र निगाह में क्या था
हर एक रंग में अपना ही बस तमाशा था

हम आज तक तो कोई इम्तियाज़ कर न सके
यहाँ तो जो भी मिला है वो तेरे जैसा था

अजीब ख़्वाब था ताबीर क्या हुई उस की
कि एक दरिया हवाओं के रुख़ पे बहता था

न कोई ज़ुल्म न हलचल न मसअला कोई
अभी की बात है मैं हादसे उगाता था

हर एक शख़्स ने अपने से मुंसलिक समझी
कोई कहानी किसी की किसी से कहता था

हमारा नाम था आशुफ़्ता-हाल लोगों में
ख़िज़ाँ-पसंद तबीअत का अपनी चर्चा था