EN اردو
किस से बिछड़ी कौन मिला था भूल गई | शाही शायरी
kis se bichhDi kaun mila tha bhul gai

ग़ज़ल

किस से बिछड़ी कौन मिला था भूल गई

फ़ातिमा हसन

;

किस से बिछड़ी कौन मिला था भूल गई
कौन बुरा था कौन था अच्छा भूल गई

कितनी बातें झूटी थीं और कितनी सच
जितने भी लफ़्ज़ों को परखा भूल गई

चारों ओर थे धुंधले चेहरे से
ख़्वाब की सूरत जो भी देखा भूल गई

सुनती रही मैं सब के दुख ख़ामोशी से
किस का दुख था मेरे जैसा भूल गई

भूल गई हूँ किस से मेरा नाता था
और ये नाता कैसे टूटा भूल गई