EN اردو
किस की उस तक रसाई होती है | शाही शायरी
kis ki us tak rasai hoti hai

ग़ज़ल

किस की उस तक रसाई होती है

हक़ीर

;

किस की उस तक रसाई होती है
हाँ मगर जिस की आई होती है

यार हम से सियाह-बख़्तों की
ज़ुल्फ़ तक कब रसाई होती है

ख़ूब मिल कर गले से रो लेना
इस से दिल की सफ़ाई होती है

डूबती है हमारी कश्ती-ए-दिल
आप से आश्नाई होती है

शोर है अल-फ़िराक़ का हर दम
हम से उन से जुदाई होती है

लश्कर-ए-ग़म की किश्वर-ए-दिल पर
रात दिन अब चढ़ाई होती है

उन की महफ़िल में जाते डरता हूँ
वाँ लगाई-बुझाई होती है

उस के दर पर 'हक़ीर' तुम भी चलो
वहीं मुश्किल-कुशाई होती है