EN اردو
किस दिल से हम इरादा-ए-तर्क-ए-जुनूँ करें | शाही शायरी
kis dil se hum irada-e-tark-e-junun karen

ग़ज़ल

किस दिल से हम इरादा-ए-तर्क-ए-जुनूँ करें

एजाज़ अासिफ़

;

किस दिल से हम इरादा-ए-तर्क-ए-जुनूँ करें
मुमकिन नहीं कि ख़्वाहिश-ए-सहरा का ख़ूँ करें

कुछ गुफ़्तुगू हो आज उरूस-ए-बहार से
कुछ हम ख़िज़ाँ-रसीदा भी हासिल सकूँ करें

हाँ बे-कनारियों से करें आश्ना उसे
हाँ दर्द-ए-इंतिज़ार को कुछ तो फ़ुज़ूँ करें

मंज़िल का जिस से मिल न सके ता-अबद सुराग़
वो राह इख़्तियार बताओ तो क्यूँ करें

दें आरज़ू को रंग-ए-रह-ए-यार-ए-ख़ुश-ख़िराम
फ़ुर्सत मिले तो 'आसिफ़'-ओ-'ख़ालिद' भी यूँ करें