किरन किरन के दरख़्शंदा बाब मेरे हैं
तमाम रौशनियों के निसाब मेरे हैं
शबों के सब्ज़ जज़ीरे हैं सब मिरी अक़्लीम
तमाम जागती आँखों के ख़्वाब मेरे हैं
मैं हूँ तमाम धड़कते दिलों का शैदाई
ये आबगीने ये नाज़ुक हबाब मेरे हैं
तमाम उम्र तख़ातुब मिरा मुझी से रहा
सवाल मैं ने किए हैं जवाब मेरे हैं
ख़ुदा-ए-दश्त की तक़्सीम पर मैं राज़ी हूँ
कि आब-पारे तिरे हैं सराब मेरे हैं
नसीब आज हैं काँटे अगर तो क्या ग़म है
नई रुतों के शगुफ़्ता-गुलाब मेरे हैं
मैं आफ़्ताब के मानिंद हूँ नक़ीब-ए-'सहर'
सियाहियों पे सभी एहतिसाब मेरे हैं
ग़ज़ल
किरन किरन के दरख़्शंदा बाब मेरे हैं
हुसैन सहर