ख़्वाब की राह में आए न दर-ओ-बाम कभी
इस मुसाफ़िर ने उठाया नहीं आराम कभी
रश्क-ए-महताब है इक दाग़-ए-तमन्ना कब से
दिल का नज़्ज़ारा करो आ के सर-ए-शाम कभी
शब-ब-ख़ैर उस ने कहा था कि सितारे लरज़े
हम न भूलेंगे जुदाई का वो हंगाम कभी
सरकशी अपनी हुई कम न उम्मीदें टूटीं
मुझ से कुछ ख़ुश न गया मौसम-ए-आलाम कभी
हम से आवारों की सोहबत में है वो लुत्फ़ कि बस
दो घड़ी मिल तो सही गर्दिश-ए-अय्याम कभी
ऐ सबा मैं भी था आशुफ़्ता-सरों में यकता
पूछना दिल्ली की गलियों से मिरा नाम कभी
नुदरत-ए-फ़िक्र ने गर साथ जो छोड़ा तो 'नईम'
अपने सर लेंगे ततब्बो का न इल्ज़ाम कभी
ग़ज़ल
ख़्वाब की राह में आए न दर-ओ-बाम कभी
हसन नईम