EN اردو
ख़ुशनुमा पल की गिरफ़्तारी करें | शाही शायरी
KHushnuma pal ki giraftari karen

ग़ज़ल

ख़ुशनुमा पल की गिरफ़्तारी करें

सोनरूपा विशाल

;

ख़ुशनुमा पल की गिरफ़्तारी करें
आ कि मिल कर ये समझदारी करें

एक छतरी में बचें हम धूप से
जो पहल दिल में है वो सारी करें

आप हम दोनों परेशाँ हो लिए
आइए फिर से वफ़ादारी करें

जो जगा दे ख़ूबसूरत ख़्वाब से
ऐसे सूरज से भी क्या यारी करें

लॉन में सब फैशनेबल प्लांट्स हैं
एक दो फूलों की भी क्यारी करें