ख़ुशी याद आई न ग़म याद आए
मोहब्बत के नाज़ ओ निअम याद आए
ये क्यूँ दम-ब-दम हिचकियाँ आ रही हैं
किया याद तुम ने कि हम याद आए
गुलों की रविश देख कर गुलसिताँ में
शहीदों के नक़्श-ए-क़दम याद आए
बुरों का बहुत नाम जपती है दुनिया
जो अच्छे ज़ियादा थे कम याद आए
दम-ए-नज़अ जूँही अजल मुस्कुराई
अचानक तुम्हारे करम याद आए
मुसीबत में भी बार-हा 'वज्द' मुझ को
ख़ुदा जानता है सनम याद आए
ग़ज़ल
ख़ुशी याद आई न ग़म याद आए
सिकंदर अली वज्द