ख़ुशी से ज़ीस्त का हर दुख उठाए जाते हैं
हम अहल-ए-दिल की रिवायत निभाए जाते हैं
जुनूँ की राह में बुझ बुझ के अब भी दीवाने
चराग़ शोला-ए-जाँ से जलाए जाते हैं
वो फ़र्द-ए-जुर्म ही ऐ मुंसिफ़ो नहीं मेरी
मुझे ये फ़ैसले जिस पर सुनाए जाते हैं
तअल्लुक़ात में दो तरफ़ा सर्द-मेहरी है
बस एक वज़्अ को दोनों निभाए जाते हैं
ख़ुशी तो ढूँडे भी इस दौर में नहीं मिलती
ये कौन लोग हैं जो मुस्कुराए जाते हैं
ग़ज़ल
ख़ुशी से ज़ीस्त का हर दुख उठाए जाते हैं
मुबीन मिर्ज़ा