खुल गई खिड़की अचानक फिर भी मुझ को डर न था
अब मिरी आँखों में कोई रात का मंज़र न था
बह रहा था चार सू इक रेत का दरिया मगर
जिस जगह पर मैं खड़ा था रास्ता बंजर न था
शहर के सारे मकाँ लगने लगे हैं एक से
जिस मकाँ में भी गया देखा मेरा वो घर न था
याद जब करने लगा तब रंग-ए-मौसम भी खुला
लोग कहते थे कि तुग़्यानी भरा सागर न था
रास्ते 'प्रेमी' सभी क्यूँ खो गए गुम हो गए
इस से पहले इतनी गहरी धुँद का मंज़र न था
ग़ज़ल
खुल गई खिड़की अचानक फिर भी मुझ को डर न था
प्रेमी रूमानी