EN اردو
ख़ुदा को भूले न जब तक हमें ख़ुदा न मिला | शाही शायरी
KHuda ko bhule na jab tak hamein KHuda na mila

ग़ज़ल

ख़ुदा को भूले न जब तक हमें ख़ुदा न मिला

क़ैसर उमराव तोवी

;

ख़ुदा को भूले न जब तक हमें ख़ुदा न मिला
ये मुद्दआ' भी ब-जुज़ तर्क-ए-मुद्दआ न मिला

क़दम क़दम पे न क्यूँ सज्दा-रेज़ियाँ कर लूँ
हुज़ूर-ए-हुस्न ये मौक़ा मिला मिला न मिला

कलीम-ए-तूर ये क्यूँ तूर पर गिरी बिजली
निगाह-ए-नाज़ को क्या कोई बा-वफ़ा न मिला

उड़ा के ले गई पर्वाज़ शौक़-ए-मंज़िल तक
अदम की राह में कोई शिकस्ता-पा न मिला

क़फ़स में आए अजल या मरें नशेमन में
दो-रोज़ा ज़ीस्त का हम को कहीं मज़ा न मिला

जुनून-ए-शौक़ की ख़ुद्दारियाँ मआ'ज़-अल्लाह
मिज़ाज-दाँ कोई 'क़ैसर' को रहनुमा न मिला