ख़ुदा की ज़ात ने जब दर्द का नुज़ूल किया
मिरे सिवा न किसी और ने क़ुबूल किया
अगरचे एक क़बीले के फ़र्द हैं दोनों
तुझे गुलाब बनाया मुझे बबूल किया
कभी ये ग़म कि अधूरा रहा हमारा काम
कभी ये सोच कि जितना किया फ़ुज़ूल किया
हवा ने गर्द उड़ाई है बारहा मेरी
पलट पलट के ज़मीं ने मुझे क़ुबूल किया
हर एक ज़ख़्म को बख़्शी गुलाब की सूरत
बदन की सेज पे काँटों को हम ने फूल किया
सुना रहे हैं शजर रुख़्सत-ए-बहार का सोग
समर तो क्या कोई पत्ता नहीं क़ुबूल किया
किसी को ख़द से ज़ियादा न मोहतसिब जाना
फ़क़त ज़मीर की आवाज़ को उसूल किया
ग़ज़ल
ख़ुदा की ज़ात ने जब दर्द का नुज़ूल किया
मुख़तार जावेद