ख़ुदा की क़सम फिर तो क्या ख़ैर होवे
हम और तुम अकेले हों और सैर होवे
करें ग़ैर का शिकवा किस तौर फिर हम
न अपने सिवा जब कोई ग़ैर होवे
ज़ियारत करें दिल में काबे की अपने
जो मुझ सा कोई साकिन-ए-दैर होवे
मिले ऐसे ज़रदार से किस की जूती
न तय्यार जिस से तिरा पैर होवे
अगर ख़ामुशी को मैं गोयाई लिक्खूँ
तो दीवाँ मिरा मंतिक़ुत्तैर होवे
हुआ ख़स्म-ए-जाँ 'मुसहफ़ी' वो तो तेरा
न इंसाँ को इंसान से बैर होवे
ग़ज़ल
ख़ुदा की क़सम फिर तो क्या ख़ैर होवे
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी