ख़ुद सवाल आप ही जवाब हूँ मैं
ज़िंदगी की खुली किताब हूँ मैं
यूँ तो इक जुरआ-ए-शराब हूँ मैं
गर्दिश-ए-वक़्त का जवाब हूँ मैं
जुस्तजू-ए-सुकून-ए-दिल थी मुझे
ग़र्क़-ए-दरिया-ए-इज़्तिराब हूँ मैं
मेरी क़ीमत है प्यार के दो-बोल
कितने सस्ते में दस्तियाब हूँ मैं
कभी नग़्मा-तराज़ था मैं भी
आज टूटा हुआ रबाब हूँ मैं
रंज ग़म दर्द बे-कसी हसरत
'मीर' का जैसे इंतिख़ाब हूँ मैं
कौन मुझ पर यक़ीन लाएगा
अपनी नज़रों में ख़ुद सराब हूँ मैं
पहले सैलाब से परेशाँ था
अब कि महव-ए-तलाश-ए-आब हूँ मैं
मुख़्तलिफ़ रंग हैं मिरे 'आबिद'
कभी जल्वा कभी हिजाब हूँ मैं
ग़ज़ल
ख़ुद सवाल आप ही जवाब हूँ मैं
आबिद मुनावरी