ख़ुद को किसी की राहगुज़र किस लिए करें
तू हम-सफ़र नहीं तो सफ़र किस लिए करें
जब तू ने ही निगाह में रक्खा नहीं हमें
अब और किसी की रूह में घर किस लिए करें
क्यूँ छोड़ दें न शाम से पहले ही तेरा शहर
तुझ से बिछड़ के रात बसर किस लिए करें
मंसूब-ए-जाँ हो और कोई पैकर-ए-जमाल
कर सकते हैं ये काम मगर किस लिए करें
किस के लिए चराग़ जलाएँ तमाम रात
'नासिक' फिर एहतिमाम-ए-सहर किस लिए करें
ग़ज़ल
ख़ुद को किसी की राहगुज़र किस लिए करें
अतहर नासिक