ख़ुद हो के कुछ ख़ुदा से भी मर्द-ए-ख़ुदा न माँग
रस्म-ए-दुआ ये है कि दुआ ले दुआ न माँग
नादान मा-सिवा से न कर इल्तिजा न माँग
माँगे ख़ुदा से भी तो ख़ुदा के सिवा न माँग
मैं अपनी बे-ज़री की नदामत को क्या कहूँ
तू और शर्मसार न कर ऐ गदा न माँग
उन का करम भी देख ले अपना भरम भी रख
हर मुद्दई से माँग मगर मुद्दआ न माँग
ख़ूगर हो दर्द का कि यही है इलाज-ए-दर्द
ये किस के बस का रोग है उस की दवा न माँग
रस्म-ए-तलब में क्या है समझ कर उठा क़दम
आ तुझ को हम बताएँ कि क्या माँग क्या न माँग
रक्खी हुई है सारी ख़ुदाई तिरे लिए
हक़दार बन के सामने आ माँग या न माँग
इस ख़ाक-दान-ए-दहर में घुटता अगर है दम
मक़्दूर हो तो आग लगा दे हवा न माँग
मिलती नहीं मुराद तो 'नातिक़' ख़याल छोड़
मेरी सलाह ये है कि तू रूठ जा न माँग
ग़ज़ल
ख़ुद हो के कुछ ख़ुदा से भी मर्द-ए-ख़ुदा न माँग
नातिक़ गुलावठी