ख़ुद अपनी ज़ात की तश्हीर कू-ब-कू किए जाएँ
ख़ुदा मिले न मिले उस की जुस्तुजू किए जाएँ
अजीब जारी हुआ अब के हुक्म-ए-हाकिम-ए-शहर
असीर सारे तरफ़-दार-ए-रंग-ओ-बू किए जाएँ
हमें पसंद नहीं ज़र्फ़-ए-मय में क़तरा-ए-मय
हमारे सामने ख़ाली ख़ुम-ओ-सुबू किए जाएँ
जहाँ भी आएँ नज़र चाक चाक दामन-ए-दिल
वो तार पैरहन-ए-इश्क़ से रफ़ू किए जाएँ
कुछ अब के ऐसे पड़ा साया-ए-तुनुक-ज़र्फ़ी
समुंदरों को भी हम लोग आबजू किए जाएँ
ख़िज़ाँ ने जिन के मुक़द्दर में ज़र्दियाँ लिख दीं
हम उन गुलाब-रुतों को भी सुर्ख़-रू किए जाएँ
जनाब-ए-'मोहसिन'-ए-एहसाँ से इल्तिजा है कि वो
पहुँच गए हैं सर-ए-आब तो वुज़ू किए जाएँ
ग़ज़ल
ख़ुद अपनी ज़ात की तश्हीर कू-ब-कू किए जाएँ
मोहसिन एहसान