EN اردو
ख़ुद अपने जुर्म का मुजरिम को ए'तिराफ़ न था | शाही शायरी
KHud apne jurm ka mujrim ko etiraf na tha

ग़ज़ल

ख़ुद अपने जुर्म का मुजरिम को ए'तिराफ़ न था

बेकल उत्साही

;

ख़ुद अपने जुर्म का मुजरिम को ए'तिराफ़ न था
मगर ये जज़्बा ब-नाम-ए-जुनूँ मुआफ़ न था

पिघल तो सकता है लोहा निगाह-ए-अज़्म तो हो
ये पहले क़ैद की दीवार में शिगाफ़ न था

हसद की गर्द थीं बुग़्ज़ और नफ़रत की
मिरे वजूद पे ऐसा कोई ग़िलाफ़ न था

उलझ रहे हैं बहुत लोग मेरी शोहरत से
किसी को यूँ तो कोई मुझ से इख़्तिलाफ़ न था

तिरे जमाल से महफ़िल में अब सुकून सा है
वगरना ज़ेहन किसी का किसी से साफ़ न था

मिरा नसीब कि कश्ती किनारे लग न सकी
हवा का झोंका तो वैसे मिरे ख़िलाफ़ न था

जदीद लहजा ये अंदाज़ किस लिए 'बेकल'
तुझे तो हुस्न-ए-रिवायत से इंहिराफ़ न था